in

Dahi Chicken Recipe in Hindi दही चिकन बनाने की विधि How to make Curd Chicken at Home


Famous Indian Dahi Chicken Recipe in Hindi. It is finger licking dish. Easy and best dish to serve in Eid or in in ramadan or ramzan. There are lots of making style like Bengali, hyderabadi, Punjabi, Indian, Pakistani style etc. In ingredients we will use kasoori methi, coriander powder, cumin powder, turmeric powder, red chilli powder, cumin, green chilli, green coriander leaves, whole red chilli, onion, black pepper powder, garam masala powder, salt, curd, chicken, ginger garlic paste and refined oil. For preparation first mix all these ingredients and mix them well. In this youtube preparation video we’ll prepare it without cooker and without microwave oven. At first put pan on gas and put refined oil to heat. After then fry onions and green chillies. Then put mixture and fry it well by covering it. After fry it is ready to serve. Chicken with curd is healthy. It’s gravy masala is too tasty, crispy and spicy. If you want to explore How to make Dahi Chicken at home. Watch easy and simple step by step recipe of Curd chicken in Hindi and make at home. आज हम इस वीडियो में कर्ड या दही चिकन बनाने की विधि हिंदी में जानेंगे । यह बहुत ही स्वादिष्ट और लज़ीज़ डिश है । इसे ईद और रमजान में सर्व किया जा सकता है । इसे कई तरीके से बनाया जाता है जैसे की बंगाली, हैदराबादी, पंजाबी, इंडियन, पाकिस्तानी स्टाइल आदि । इस रेसिपी इन हिंदी लैंग्वेज में हम सामग्री में कसूरी मेथी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा, हरी मिर्च, हरा धनिया, साबुत लाल मिर्च, प्याज़, काली मिर्च का पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, दही, चिकन, अदरक – लहसुन का पेस्ट और रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल किया है । इस यूट्यूब वीडियो में हम इसे बिना कुकर और बिना माइक्रोवेव ओवन के बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे । इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को मिलाकर मिक्सचर तैयार कर ले । इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर रख दे और इसमें रिफाइंड ऑयल को गर्म होने दे । गर्म होने पर इसमें जीरा और साबुत मिर्च डाल दे । फिर इसमें प्याज़ और हरी मिर्च को अच्छे से फ्राई कर ले । इसके बाद मिक्सचर को भी अच्छे से ढककर फ्राई कर ले । फ्राई करने के बाद हमारी डिश तैयार है । दही वाला चिकन बहुत ही टेस्टी और हैल्थी होता है । इस डिश में इसका ग्रेवी मसाला बहुत ही टेस्टी, स्पाइसी और क्रिस्पी होता है । अगर आप जानना चाहते है की घर पर दही चिकन कैसे बनाये । आप इस हिंदी रेसिपी वीडियो में बताये गए तरीके को फॉलो करते हुए घर पर बनाये और इसका लुत्फ़ उठाये ।

source

#10 – Healthy Delicious Milk Shake / Smoothie Recipe – Rich in Protein – Full of Goodness

Easy Dessert Recipes | Easy Dessert Ideas | Sheer Khurma Recipe #shorts 57 Eid special dessert